मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करने में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली के शिक्षक आगे हैं। मंगलवार को ई शिक्षा कोष से उपस्थिति बनाने में 1026 शिक्षकों की जांच की गई। इसमें 76 शिक्षकों का अलग अलग तरीके से किया गया फर्जीवाड़ा धराया। मंगलवार को वीसी में इसकी समीक्षा की गई। जिले में 150 शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। इसमें 12 शिक्षक एक दिन में फर्जीवाड़ा करते हुए धरे गए। पटना में 91 शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई, जिसमें 17 शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। वैशाली में 362 शिक्षकों की ई शिक्षा कोष की उपस्थिति की जांच की गई। इसमें 9 शिक्षक फर्जीवाड़ा में धरे गए। प.चम्पारण में 60 शिक्षक की उपस्थिति की जांच की गई जिसमें तीन धरे गए। बक्सर, दरभंगा में नहीं जांची गई उपस्थिति ऑनलाइन उपस्थिति में फर...