पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- पीलीभत। विभिन्न समस्याओं को लेकर उप्र ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की ओर से ललौरीखेड़ा ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय ग्राम सचिवों से मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त बिना कोई संसाधन उपलब्ध कराए अन्य विभागों के कार्य लिए जाने, अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं पर प्रभावी निर्णय लिए जाने की जरूरत है। आदेश में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास में पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग की सभी फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देने में विभागीय ग्राम सचिव रीढ़ की भूमिका के रूप में अपने उत्तरदायित्व निवर्हन कर रह...