मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में मंगलवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सीडीओ को संबोधित करते हुए बीडीओ को सौंपा। ग्राम पंचायत अधिकारी रामकिशोर यादव और नरेंद्र यादव ने बताया कि पंचायत सचिवों की उपस्थिति ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं, जो वर्तमान परिस्थितियों में अव्यावहारिक हैं। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 4 दिसंबर तक सभी अधिकारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए शासकीय कार्य करेंगे। पांच दिसंबर को विकास खंड कार्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

हिंदी हि...