शामली, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के बैनर तले जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने शासन द्वारा लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में बुधवार को काली पट्टी बांधकर काम किया। संघ ने पंचायत निदेशक लखनऊ को सीडीओ के माध्यम से पत्र भेजकर इस आदेश पर पुनर्विचार कर इसे स्थगित करने की मांग की। संघ ने पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति ग्राम पंचायतों के समूह (क्लस्टर) में होती है, जिससे उनका मुख्यालय निश्चित नहीं होता और उनका कार्य पूर्णतः क्षेत्रीय व फील्ड आधारित है। ऐसे में कार्यालय आधारित ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली उनके कार्य स्वरूप के अनुरूप नहीं है। कहा कि वर्तमान में सचिव का कार्य बहुपरकारी और लक्ष्य आधारित हो चुका है...