बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- डीएम ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में कर करेतर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर अफसरों को निर्देश दिए हैं। बैठक में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी सहित अन्य विभागों की मासिक प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार वसूली होनी चाहिए। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगी। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि तहसीलों व अन्य विभागों में कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों द्वारा शत प्रतिशत रूप से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगाई जा रही है उनका स्पष्टीकरण लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। ई-ऑफिस पर सभी के द्वारा फ़ाइलों को अग्रसारित किया जाए। तहसीलवार फाइल को मुख्यालय पर रिकॉर्ड रूम में दाखिल दफ्...