एटा, दिसम्बर 8 -- ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघर्ष समिति जलेसर इकाई ने विधायक संजीव दिवाकर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एक से चार जनवरी तक जनपद में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी ऑनलाइन हाजिरी का काली पट्टी बांधकर विरोध किया। सोमवार को जलेसर इकाई पदाधिकारियों ने विधायक संजीव दिवाकर के आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से ऑनलाइन हाजिरी और ग्राम पंचायत सचिवों को अन्य विभाग के कार्यों से मुक्त कराये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में निहाल सिंह वर्मा, सुनील कुमार, विमकेश बाबू, रवि कुमार, सत्येन्द्र यादव, ज्योति वर्मा, सुप...