मेरठ, जुलाई 7 -- सोमवार को डीआईओएस राजेश कुमार की अध्यक्षता में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की ऑनलाइन बैठक ली गई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा में चलने वाली तमाम योजनाओं के संबंध में बातचीत की गई। बैठक में स्कूलों निर्देश दिए गए कि योजनाओं पर सही से काम करते हुए रिपोर्ट जारी करेंगे, जिसमें छात्रवृत्ति, ऑनलाइन उपस्थिति व नामांकन पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में संचालन पीएम श्री जीआईसी स्कूल के उप प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी प्रशांत चौधरी ने किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने की जानकारी दी। स्कूलों ने समस्याओं को भी बताया, जिनका समाधान कराया गया। इसी क्रम में समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय ने स्कूलों को छात्रवृत्ति के संबंध में, विशेष संचारी व दस्तक अभियान के बारे में...