बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के बाद सचिवों में आक्रोश है। उन्होंने इस आदेश को तत्काल वापस करने की मांग उठाई है। सचिवों ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश नियम विरुद्ध है। यदि आदेश को वापस नहीं लिया गया तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे। सोमवार को ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के नेतृत्व में बुलंदशहर ब्लॉक परिसर में ग्राम सचिवों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए समिति के महामंत्री लोकेश कुमार ने कहा कि शासन द्वारा ग्राम सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश दिए गए हैं, जबकि ग्राम सचिव हर समय फील्ड में रहकर विभाग के कार्यों को करते हैं। आए दिन वह शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं। सचिवों पर विकास कार्यों का अत्यधिक दबाव रहता है और वह व्यस्त रहते हैं। उन्होंने कहा क...