मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्य लिए जाने के विरोध में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को पत्रक सौंपा। समन्वय समिति के सदस्यों ने ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था को वापस लिए जाने के लिए शासन को पत्र लिखने की मांग की। सीडीओ को सौंपे ज्ञापन में समन्वय समिति के सदस्य राकेश तिवारी ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू कर दिए जाने से ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी समय से ग्राम पंचायतों का कार्य नहीं कर पाएंगे। ब्लाक मुख्यालय पर पहले हाजिरी लगाने के लिए जाना होगा। इसके बाद गांवों में जाने पड़ेगा। ब्लाक मुख्यालय से प्रत्येक गांव की दूरी 35 से 40 किमी है। ब्लाक मुख्यालय से गांवों तक आने-जाने में ही काफी समय लग जा...