बलरामपुर, जनवरी 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शनिवार को तुलसीपुर में विरोध प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम व राकेश चौधरी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने बताया कि स्मार्ट फोन से ऑनलाइन उपस्थिति का सांकेतिक विरोध किया गया है। जिसका समाधान किया जाना चाहिए। आंदोलन में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती नियमावली में कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं थी। जिसके कारण आज अधिकांश सफाई कर्मी निरीक्षर हैं। उन्हें स्मार्ट फोन की तकनीकी व बारीकियों को समझना संभव नहीं है। संघ ने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों की तैनाती एवं उप...