बिजनौर, जुलाई 3 -- माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध, पुरानी पेंशन की बहाली, इंटरमीडिएट एक्ट की धारा 12 धारा 18 तथा धारा 21 की बहाली कैशलैस चिकित्सा सुविधा स्थानांतरण पद्धति का सरलीकरण जैसी प्रमुख मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 6 जुलाई रविवार को मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज नजीबाबाद में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की एक बैठक करेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष गय्यूर आसिफ जिला मंत्री विनोद कुमार ने यह जानकारी दी । संगठन के जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ ने बताया कि पदाधिकारियों ने गुरूवार को राजा जाला प्रसाद इंटर कॉलेज, केपीस इंटर कॉलेज, आर्य कन्या वैदिक इंटर कॉलेज, बिजनौर इंटर कॉलेज, किसान इंटर कालेज मंडावली तथा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मंडावर आदि विद्यालयों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौ...