मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- किशनी। ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से किशनी में आंदोलन किया। सभी एडीओ और सचिवों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि एक से चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया गया। पांच दिसंबर को सभी सचिव ब्लॉक के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर से सभी सचिव सरकारी कार्यों के लिए निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने इंटरनेट डोंगल ब्लॉक कार्यालय में जमा कर देंगे और ग्राम पंचायत से संबंधित किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा। सचिवों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ नवनीत कुमार गौतम को सौंपा। आंदोलन के दौरान एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर, एडीओ अ...