आगरा, दिसम्बर 3 -- ब्लॉक परिसर में बुधवार को क्षेत्र के पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधी और शांतिपूर्ण तरीके से अपने आंदोलनात्मक कदम को आगे बढ़ाया। ब्लॉक परिसर में एकत्रित हुए पंचायत सचिवों ने एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सचिवों ने मांग की कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पंचायत सचिव राजकुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, वैभव भदोरिया, रवि शंकर यादव, रोहित कुमार, अजय गुप्ता, रविंद्र सिंह, विशाल वर्मा, धनंजय यादव, चंद्रशेखर पटेल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...