गंगापार, दिसम्बर 6 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन द्वारा सचिवों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने की नई व्यवस्था को अव्यावहारिक बताते हुए उरुवा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर फर्श पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उरुवा श्रुति शर्मा को सौंपा। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर बीते चार दिनों से अधिकारी सांकेतिक विरोध दर्ज करा रहे थे। एक से चार दिसंबर तक सभी अधिकारी काली पट्टी बांधकर नियमित कार्य करते रहे, जबकि पांच दिसंबर को उन्होंने सुबह से शाम तक ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रो...