गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। शासन से ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने और अन्य विभागों का अतिरिक्त काम लिए जाने के विरोध में सचिवों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश संगठन के सादात इकाई की ओर से ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। विकास खंड सादात समन्वय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1 से 4 दिसंबर तक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। 5 दिसंबर से वे जनपद स्तरीय सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लेंगे। 10 दिसंबर से सभी पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे। अंततः, 15 दिसंबर को वे अपने सरकारी...