बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नजीबाबाद ब्लॉक काार्यालय के बाहर ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम पंचायत सचिव जमा हुए और विरोध स्वरूप जनपद के सभी सरकारी व्हाट्स‌अप ग्रुपों से लेफ्ट हो गये। इस सम्बन्ध में बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा । ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति विकास खण्ड नजीबाबाद की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति एवं पंचायत सचिवों से लिये जा रहे गैर विभागीय कार्यों के विरोध में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन किया गया। प्रान्तीय संघ के कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को धरने के बाद खण्ड विकास अधिकारी नजीबाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया। प्रान्तीय संघ के कार्यक्रम अनुसार नजीबाबाद में ...