बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सोमवार को ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की उपस्थिति को ऑनलाइन दर्ज करने की विरोध में संगठन के निर्देश पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। कर्मचारियों का कहना है, कि उन्हें अभी तक क्षेत्र में भ्रमण के नाम पर मात्र Rs.200 महीने का भत्ता दिया जाता है। जबकि बाइक से जाने में काफी खर्च हो जाता है। सचिवों ने भविष्य में सरकारी सुविधाओं के माध्यम से भ्रमण करने की बात कही है या उन्हें बाइक का भत्ता दिया जाए। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की विरोध में 5 दिसंबर को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कार्यालय के बाह...