फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद, परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति लगाई जा रही है। जिसको लेकर शिक्षकों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक जिला मुख्यालय पर एकजुट हुए। सभी ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उन्होंने नारेबाजी करते हुए एक स्वर में कहा कि विभागीय अधिकारियों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा परिषदीय स्कूलों के छात्रों की आनॅलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए अनुचित दवाब डाला जा रहा है। ऐसा नहीं किए जाने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी जा रही है। जबकि कुछ माह पूर्व ही शिक्षकों ने आंदोलन कर विभागीय अधिकारियों को इस संदर्भ में आ रही समस्याओं से अवगत कराया था। तब ...