मेरठ, दिसम्बर 6 -- रोहटा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करने पर विरोध जताते हुए धरना दिया। कड़ा विरोध किया। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सचिवों को मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों का अतिरिक्त बोझ देने पर भी आक्रोश जताया। इस संबंध में संघ की ओर से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा गया है। खंड विकास अधिकारी रोहटा राजीव कुमार के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम सचिव क्षेत्र में घूमकर विकास योजनाओं की निगरानी, लाभार्थी चयन, विभिन्न विभागीय कार्य और पंचायत संचालन से जुड़े दायित्व निभाते हैं। ऐसे में सचिवों के लिए कार्यालय से स्थायी रूप से उपस्थित रहकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना व्यावहारिक नहीं है। कहा कि उन्हें रोजाना 4 से 8 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करना होता है। ...