एटा, दिसम्बर 1 -- ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघर्ष समिति ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को दिनभर जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया है। संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र मिश्रा, रजनीश यादव, आशीष पटेल ने बताया कि एक से चार जनवरी तक जनपद में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करेंगे। प्रतिदिन 11 बजे से दोपहर एक बजे तक काली पटटी बांधकर सभी विरोध करेंगे। इन्होंने बताया कि इसके अलावा पंचायत सचिवों पर थोपे गये अन्य कार्यों का भी विरोध किया जाएगा। एक बजे के बाद खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा, जिसमें ऑनलाइन हाजिरी और ग्र...