बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- गुलावठी। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन उपस्थिति एवं सचिवों से लिए जा रहे गैर विभागीय कार्य के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन ब्लॉक परिसर में किया। इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष हंसपाल चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ता 1 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर अपना काम करेंगे, तथा 5 दिसंबर को सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से सचिव लेफ्ट हो जाएंगे। उनकी मांगे हैं कि उनसे गैर विभागीय कार्य न कराये जाएं। उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 10 दिसंबर से सभी सचिव अपने निजी वाहन का प्रयोग बंद कर देंगे और 15 दिसंबर को अपने डोंगल भी ब्लॉक पर जमा कर देंगे। धरना देने वालों में जिला अध्यक्ष हंसपाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अनिल शर्मा, रोह...