नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मेडिको लीगल प्रणालियों को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम दिल्ली सरकार ने उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को दिल्ली सचिवालय से 'मेडलीपीआर (मेडिकल लीगल परीक्षा और पोस्टमार्टम रिपोर्टिंग) नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। इसपर एमएलसी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड होंगी और पुलिस तक पहुंचेंगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की ओर से विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य मेडिको-लीगल दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को बढ़ाना है। प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडलीएपीआर मेडिको-लीगल और पोस्टमार्टम र...