भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 413 करोड़ रुपये की लागत वाले अत्याधुनिक अपशिष्ट शोधन संयंत्र (एसटीपी) का उद्घाटन किया। इसको लेकर एसटीपी परिसर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से एसटीपी का उद्घाटन और शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास दिखाया गया। इसके साक्षी मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त शुभम कुमार, बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद, परियोजना निदेशक मो. सद्दाम, कनीय अभियंता पंकज कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। मेयर ने बताया कि एसटीपी परियोजना गंगा नदी की सफाई और शहर के पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम है। नगर आयुक्त ने कहा कि यह संयंत्र 45 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) की क्षमता वाला होगा, जो शहर...