नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में इस बार कंपनी ने एकसाथ कई सारे नए फीचर्स को रोलआउट किया है। ये फीचर चैट्स, कॉल्स, ग्रुप्स और चैनल्स के लिए रोलआउट हुए हैं। नए फीचर्स में ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन इंडिकेटर, आईफोन्स के लिए स्कैन डॉक्युमेंट और चैनल्स के लिए वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स के बारे में।ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन इंडिकेटर वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को ऑनलाइन ग्रुप मेंबर्स की जानकारी देगा। इस फीचर के आने से यूजर्स को रियल-टाइम में यह पता चलेगा कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं।ग्रुप में नोटिफिकेशन्स को कर सकेंगे हाइलाइट यह फीचर यूजर्स को ग्रुप चैट नोटिफिकेशन्स को आसानी से प्रायोरिटाइज क...