लखनऊ, जून 11 -- अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन तबादला में पारस्परिक स्थानांतरण की व्यवस्था नहीं होने से शिक्षकों में नाराजगी है। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को पत्र भेजकर ऑनलाइन आवेदन के साथ पारस्परिक तबादले का विकल्प खोले जाने की मांग उठायी है। एकजुट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा और महामंत्री राजीव यादव का कहना है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 10 जून से शुरू हुई है। ऑन लाइन में आवेदन में पारस्परिक तबादले का विकल्प नहीं होने से शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जबकि सात जून को जारी शासनदेश में पारस्परिक तबादले को वरीयता देने की बात कही गई है। शिक्षकों ने आपस में अपना-अपना पारस्परिक खोज चुके हैं, लेकि...