भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददता। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11-12 के अतिरिक्त) के तहत प्रथम चरण में शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित किए जाने की तिथि दस दिसंबर तक तय की गई है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11-12 के अतिरिक्त) तहत प्रथम चरण में शिक्षण संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित किए जाने की तिथि 10 दिसंबर को निर्धारित की गई है। अल्पसंख्यक वर्ग में अभी तक 571 छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया है। जिसके सापेक्ष जिले के संस्थाओं द्वारा मात्र 15 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिले के उच्च शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि अपनी-अपनी ...