छपरा, जून 21 -- छपरा, हिंन्दुस्तान संवाददाता। राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग सरकारी दफ्तरों का खूब चक्कर काट रहे हैं फिर भी उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन कार्ड सत्यापन करने आए कर्मचारी भी सत्यापन शुल्क के नाम पर वसूली कर रहे हैं। नगरा प्रखंड की कादीपुर पंचायत के लोगों का कहना है कि राशन कार्ड बनवाने के लिए एक साल पहले ऑनलाइन आवेदन किए थे लेकिन अभी तक राशन कार्ड बन नहीं पाया है। सभी के जानकारी लेने पर पता चला कि राशन कार्ड का आवेदन ही रद्द कर दिया गया है लेकिन इसका कारण नहीं बताया गया है। पंचायत के कई लोगों का कहना है कि राशन कार्ड का आवेदन बिना किसी कारण के ही रद्द कर दिया गया है। साइबर के माध्यम से एक बार राशन कार्ड के आवेदन करने में जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र बनवाने के साथ Rs.500 का खर्च लगता है। वृद्ध...