फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अब तक 256 विद्यालयों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार भी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से तय होने हैं। इसके लिए सभी विद्यालयों को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग ने निर्देश दिए थे। जिले में कुल 425 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें राजकीय, एडेड एवं वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 10 नवंबर तक विद्यालयों को आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश था। इसके बाद 17 नवंबर तक तहसील स्तरीय समिति के माध्यम से विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। शनिवार तक 256 विद्यालयों ने ही अपना डाटा आनलाइन अपलोड किया था। हालांकि अभी कुछ विद्यालय प्रोसेस...