एटा, अगस्त 19 -- विकासखंड अलीगंज तहसील सभागार में एसडीएम ने लेखपाल, कानूनगो के साथ बैठक कर लेखपालों को निर्देश दिए गए। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि कोर्ट के बनने वाले कुर्रे समय से बनाकर कोर्ट में दाखिल करें। राजस्व निरीक्षक जो पक्के पैमाइश के लिए आवेदन आए हैं उन सभी पक्षकारों की उपस्थिति में पैमाइश कर कोर्ट में दाखिल करें। अविवादित वारासत पर आती है तो लेखपाल उसको तत्काल जांच कर आगे के लिए अग्रेषित करें। खतौनी खातों में हुई त्रुटियों को 10 दिन के अंदर सही करके अवगत कराएं और जो भी ऑनलाइन आवेदन आते हैं उसका अधिकतम 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट बनाकर आगे के लिए अग्रेषित करना है। एसडीएम ने कहा के सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र, गांव के लोगों की समस्या का निदान करे। लेखपालों से कहा है कि सभी लोग अपनी-अपनी फील्ड में जाकर ख...