आगरा, अक्टूबर 4 -- नागरिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण में कासगंज ने सितंबर माह में प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आवेदनों के निस्तारण को लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आवेदन निस्तारण में 99.19 प्रतिशत निस्तारण कर नया रिकॉर्ड बनाया है। डीएम प्रणय सिंह ने बताया कि, ई-डिस्ट्रिक्ट योजना शासन की एक महत्वपूर्ण और प्राथमिकता वाली योजना है। इसके माध्यम से नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाते हैं। सितंबर के आधिकारिक आंकड़े देखे जाएं तो कुल आवेदन 36,358 प्राप्त हुए। जिनमें 36,064 आवेदन निस्तारित किए गए हैं। डीएम ने बताया कि, 99.19 प्रतिशत की सफलता दर के साथ कासगंज ने प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। प्राप्त अधिकांश शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में दर्ज हुए थे, जो वर्तमान में जांचाधीन हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट...