गाजीपुर, जुलाई 18 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी साइबर ठग रोज नए नए तरीके निकाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सैदपुर थाना क्षेत्र के जौहरगंज का है। वार्ड निवासी एक युवती से ऑनलाइन ऑर्डर कैंसिल करने के नाम पर देश की नामी कम्पनी के डिलीवरी बॉय ने सायबर ठगों से मिलीभगत करके उसके खाते से 3 बार में 10 हजार 800 रुपए गायब कर दिए। पीड़िता ने पहले साइबर हेल्पलाइन और फिर बैंक और अंत में सैदपुर कोतवाली में शिकायत की। नगर के वार्ड-7 जौहरगंज निवासी प्रतीक केसरी ने बताया की उसकी बहन वैशाली की ओर से 300 रुपये का ऑनलाइन सामान मंगाया गया था। बताया कि ऑर्डर किया गया सामान लेकर कम्पनी का डिलीवरी बॉय आया। लेकिन ऑर्डर पसन्द ना होने पर उसे कैंसिल करना था। जिसके बाद साइबर ठगों से मिलीभगत में संलिप्त उक्त डिलीवरी ने वैशा...