सिमडेगा, दिसम्बर 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के वाणिज्य विभाग द्वारा बी.कॉम सत्र 2023-27 सेमेस्टर3 के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आयकर रिटर्न तैयार करने एवं दाखिल करने की प्रक्रिया से संबंधित प्रायोगिक वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के महत्व, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ों, विभिन्न आईटीआर फॉर्म्स तथा समय पर रिटर्न फाइल करने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...