लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- निघासन, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर निघासन ब्लाक के वीडीओ ने आनलाइन अटेंडेंस प्रणाली तथा अन्य विभागों के काम कराने के विरोध में प्रदर्शन किया। अपने लगातार चल रहे विरोध-प्रदर्शन के क्रम में सचिवों ने हाथों में काला फीता बांधकर विरोध करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। एक दिसंबर से पंचायत सेक्रेटरी आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम और दूसरे विभागों का काम कराने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अटेंडेंस व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के अनुकूल नहीं है। इससे फील्ड वर्क तथा पंचायत के नियमित कामों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा अन्य विभागों का अतिरिक्त काम से उन पर दोहरा दबाव पड़ रहा है। सचिवों ने अपनी मांगों पर जल्द विचार न करने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। लाक के सभी सचिवों...