कानपुर, दिसम्बर 5 -- ग्राम पंचायत सचिवों को एक दिसंबर से ऑनलाइन अटेंडेंस देने का पंचायत सचिव विरोध कर रहे हैं। प्रदेश संगठन के आह्वान पर चार दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को पंचायत सचिवों ने ब्लॉक कार्यालयों में दो घंटे का धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपे। सरवनखेड़ा ब्लॉक कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल की अगुवाई में पंचायत सचिवों ने धरना दिया। उन्होंने कहाकि सरकार पंचायत सचिवों के साथ अन्याय कर रही है। पंचायत सचिवों पर तमाम गैर विभागीय काम थोपे गये हैं। सुबह से ही उन्हें कहीं गोशाला तो कहीं अन्य समस्याओं पर मौके पर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में पंचायत सचिवों को ऑनलाइन अटेंडेंस देना अव्यवहारिक है। उसके बाद ज्ञापन जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी को सौंपा। यहां सुधीर कटियार, संतोष क...