बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- ऑनर किलिंग के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए ऑनर किलिंग के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवती की मां और भाई को धर्मपुर स्कूल के पास से पकड़ा गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों को कोर्ट के हवाले कर दिया गया है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या कैसे की गयी है। शनिवार को शाशी नदी के किनारे गड्ढा खोदकर पुलिस ने 19 वर्षीया युवती का शव बरामद किया था। हत्या के बाद शव को बोरा में बंद कर गड्ढे में दफन कर दिया गया था। युवती के हाथ में इंटराकैथ लगा हुआ है। इससे आशंका जतायी जा रही है कि जहर की सुई देकर उसकी हत्या की गयी है। डॉग स्क्वायड व एफएसएल ...