निज संवाददाता, जनवरी 4 -- बिहार में झूठी शान के लिए एक पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली। दहला कर रख देने वाली यह वारदाता बांका जिले की है। यहां टाउन थाना क्षेत्र के चमरैली गांव में एक किशोरी की झूठे आत्मसम्मान के फेर में हत्या कर दी गई। हॉरर किलिंग के इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को किशोरी का शव चमरैली गांव की नहर से बरामद किया गया। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतका चमरैली निवासी शशिभूषण झा की पुत्री सुप्रिया कुमारी (17 वर्ष) थी। सुप्रिया गुरुवार से ही लापता थी। शुक्रवार को पिता ने मजलिशपुर निवासी शैलेश कुमार पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए बांका थाने में मामला दर्ज कराया था। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि मामले में किशोरी के पिता व भाई की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने किशोरी के पिता शशिभू...