नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा धमाका होने वाला है। यह धमाका 10000mAh की बैटरी वाला ऑनर का नया फोन करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम - Honor X80 है। लॉन्च से पहले इस फोन को चीन के चाइना क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन ने सर्टिफाइ कर दिया है। लिस्टिंग डेटाबेस के अनुसार इस फोन का सर्टिफिकेशन नंबर 2025010915830460 है। लिस्टिंग पेपरवर्क की मानें, तो यह फोन 10000mAh की बैटरी से लैस होगा। यह ऑनर 70 फोन की 8300mAh की बैटरी से मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा। ऑनर 80 की ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। 10000mAh की बैटरी के साथ यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बैकअप देने वाला डिवाइस बनने की राह पर है। यह फोन उन यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है, जो बार-बार फोन को चार्ज किए बिना गेमिंग, स्ट...