रांची, अगस्त 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। वसुंधरा आर्ट की ओर से दो दिवसीय लोक नाट्योत्सव की शुरुआत रविवार को ऑड्रे हाउस में हुई। नाट्योत्सव आरंभ होने से पूर्व रांची रंगमंच के कलाकारों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। वसुंधरा आर्ट्स द्वारा वसुंधरा सम्मान-2025 से रांची शहर के दो युवा नाट्य निर्देशक अभिराज कुमार और राजीव सिन्हा को स्मार पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहले दिन संस्था मैट्रिक्स के द्वारा गिरीश कर्नाड रचित नाटक बलि का मंचन निर्देशक अभिराज कुमार के निर्देशन में किया गया। नाटक बलि: द सैक्रिफाइस का कथानक, एक राजा, रानी, रानी मां और महावत के इर्द-गिर्द घूमता है। नाटक में दो विरोधी विचारधाराओं, हिंसा और अहिंसा के बीच टकराव को दर्शाया गया है। नाटक अभिनय में महावत की भूमिका में शंकर पाठक, राजा की भूमिका में शिवांग चौबे...