नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली। लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने 15 मई से वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की शुक्रवार को घोषणा की। जर्मनी की वाहन कंपनी ने कहा कि विनिमय दर और कच्चे माल की लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के मकसद से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। देश में उसके सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। ऑडी इंडिया भारत में ए4, क्यू5, क्यू7 और आरएस ई-ट्रॉन जीटी सहित विभिन्न मॉडल बेचती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...