बिजनौर, सितम्बर 23 -- इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल शाखा कादरपुर नानू में डीडी पंजाबी चैनल की ओर से 'किसमें कितना है दम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम ने एक्टिंग, डांस, गायन, योगा, ड्रामा, कविता, वाद विवाद, भाषण, कला, पेंटिंग, लेखन, जीके व अन्य के आधार पर ऑडिशन लिए। जिसमें इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल, सहित 400 विद्यार्थियों और जिले भर के ग्रामीण और क्षेत्र शहरी क्षेत्र से 1000 युवक-युवतियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का ऑडिशन दिया। मंगलवार को डीडी पंजाबी चैनल की ओर से कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अभिनय की प्रस्तुति में बच्चों ने अपने संवादों से सभी का मन मोह लिया और गायन व डांस से बच्चों व अन्य लोगों ने सभी को आकर्षित किया वहीं ग्रामीण व शहर से आए लोगों ने भी अपनी प्रतिभा को बहुत ही अच्छी तरह से प्रस्तुत किया न्यायाधीशों ने प्रतिभागियों के आधार पर ...