समस्तीपुर, जून 22 -- समस्तीपुर, निप्र। राजद सरकार में मत्स्य सह पशुपालन मंत्री रह चुके रामश्रय सहनी के घर पर शनिवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। सुबह से हो रही सुगबुगाहट ने दोपहर होते-होते तूल पकड़ लिया। नाबालिग पीड़िता का एक ऑडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने मंत्री के घर में घुसकर उनके पुत्र और ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। आक्रोशित लोगों ने मंत्री के बेटे और ड्राइवर पर गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगा रहे थे। मंत्री ने किसी तरह हस्तक्षेप कर दोनों को कमरे में बंद किया। इस दौरान आक्रोशित लोग गेट तोड़ने की कोशिश में लगे रहे। तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस टीम को भी आक्रोशित लोगों का सामना क...