मुजफ्फर नगर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरनगर। पुलिस ने ऑडियो वायरल कर माहौल खराब करने के मामले में प्रवेश पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना मीरापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना क्षेत्र मीरापुर के कस्बा मीरापुर में गत 28 अप्रैल को एक ऑडियों वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक हिन्दू दुकानदार का बायकॉट करने व सामान न खरीदने की अपील की गयी थी। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा कई मस्जिदों में मौलानाओं के द्वारा भी यह ऐलान करा दिया गया है। पुलिस ने इसकी तत्काल जांच शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं इस मामले को पहलगाम, जम्मू कश्मीर की घटना से जोड़ दिया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि दुकानदार का ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ कोल्डड्रिंक खरीदने को लेकर विवाद हुआ था । विवाद के चलते व्यक्ति द्वारा यह ऑडियो वायरल की गयी थी। पुलिस क्षेत्र...