मेरठ, सितम्बर 19 -- दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया गांव निवासी युवक ने एक दरोगा पर वसूली का आरोप लगाया है। दरोगा से बातचीत के दो ऑडियो वायरल कर गाली-गलौच और अवैध उगाही का आरोप लगाया है। युवक ने मामले में पुलिस अधिकारियों से सिकायत कर कार्रवाई की मांग की। गाजियाबाद नंदग्राम क्षेत्र में हरदोई निवासी हरिनाम अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। 14 मई 2025 को महिला लापता हो गई। पति ने नंदग्राम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला की बातचीत मेरठ के युवक संदीप से होती थी। इसके बाद महिला के साथ युवक ने सोनम पुत्री संतलाल निवासी फलावदा बताकर कोर्ट में शादी कर ली थी। कुछ दिन पहले ही नंदग्राम पुलिस आई और महिला को बरामद कर अपने साथ ले गई। इसी मामले में संदीप को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और दौराला थाने लाया गया। बाद में संदीप को परिजनों के सुपु...