कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। चायल कस्बे के नईम मियां का पूरा मोहल्ला निवासी शाहिल अहमद ने बताया कि उसकी आपत्तिजनक ऑडियो रिकार्डिंग पड़ोसी उमर, नसीर व उत्ती ने षडयंत्र के तहत तलाकशुदा पत्नी शबनम को भेज दी है। अब पत्नी उस रिकार्डिंग को रिश्तेदारों के पास भेज रही है जिससे उसकी सामाजिक छवि खराब हो रही है। पीड़ित की मानें तो पहले भी आरोपी उमर तलाकशुदा पत्नी के कहने पर उसकी पिटाई कर चुका है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...