भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में नंबर के बदले छात्रा से गिफ्ट मांगने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर का सोशल मीडिया पर तीन मार्च को ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले में विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया है। हिंदुस्तान ने असिस्टेंट प्रोफेसर और छात्रा के बीच हुई बातचीत को खबर के रूप में 4 मार्च को सबसे पहले प्रकाशित किया था। हालांकि हिंदुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। कमेटी गठन की अधिसूचना कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी की है। पांच सदस्यीय कमेटी में संयोजक के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार हैं। जबकि सदस्य के रूप में सामाजिक विज्ञान के डीन डॉ. सीपी सिंह, प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह, आईआरपीएम विभाग की हेड डॉ. निर्मला कुमारी, पीजी मनोविज्ञा...