चम्पावत, जून 7 -- जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय ऑडियोटोरियम में सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा। जिला योजना में कला एवं संस्कृति विभाग 20 लाख रुपये की लागत से अवस्थापना सुविधाओं का विकास करेग। चम्पावत के ऑडियोटोरियम में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। प्रभारी जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन योजना के तहत नगर पालिका परिषद चम्पावत के अंतगर्त गोरलचौड़ मैदान के समीप स्थित राजकीय ऑडियोटोरियम में बाउंड्री बाल के साथ ही अन्य अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिसके लिए चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना में 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। अब तक ऑडियोटोरियम में सुरक्षा के लिए चहारदीवारी नहीं होने के कारण यहां जानवर आदि नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब ज...