अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में जिम्मेदार नाकाम साबित हो रहा है। आलम यह है कि एक के बाद एक जिला लेखा परीक्षा समिति एवं पंचायतें की ऑडिट रिपोर्ट में वित्तीय घोटाले मिल रहे हैं, लेकिन जिला पंचायतराज विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। पूर्व में ऑडिट के दौरान मिली गड़बड़ियों का निस्तारण अब तक पूर्ण रूप से नहीं हो सका है। इसी बीच फिर से पिछले दिनों लेखा परीक्षा सहकारी समिति पंचायत की ऑडिट रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 24 ग्राम पंचायतों में 1.29 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी पकड़ी गई है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर सरकार धन भेजती है जिस पर काम कराने के दौरान ही ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी तक भ्रष्टाचार करते हैं। भुगतान के समय अधिकारियों की जांच में सब ...