उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। झांसी से आई रेलवे की दो सदस्यीय आडिट टीम ने उरई स्टेशन के माल गोदाम व बुकिंग आफिस को घंटों खंगाला। वापसी से लेकर टिकटों के कैंसिल के बारे में रिकार्ड देखे। साथ ही कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए। बुधवार को आडिट टीम की खबर से पूरे दिन रेलवे स्टेशन स्थित दफ्तरों से हड़कंप मचा रहा। सुबह आई टीम के सदस्यों ने सबसे पहले बुकिंग आफिस में जाकर टिकटों का मिलान किया और जरुरी दस्तावेज देखे। इसके अलावा टीम माल गोदाम पहुंची। यहां पर भी आडिट से जुड़ी चीजों की कार्रवाई को पूरा किया गया। कई घंटों तक एक-एक कागज को देखा गया। पुराने रिकार्ड को भी चेक कराया गया। जब तक टीम वापस नहीं लौट गई, तब तक कर्मियों में धुकधुकी बनी रही। माल गोदाम के कर्मचारी तो टीम आने से पहले ही कागजातों को दुरुस्त करने में सुबह से ही लगे रहे।

हिंदी हिन्द...