रांची, जून 23 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल मुख्यालय से आई ऑडिट टीम ने सोमवार को एनके एरिया का दौरा किया और वहां चल रहे वेलफेयर कार्यों की समीक्षा की। टीम ने निरीक्षण की शुरुआत चुरी आवासीय कॉलोनी से की, जहां क्वार्टरों की स्थिति, साफ-सफाई और रहने वाले कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। इसके बाद टीम ने रोहिणी कॉलोनी, पुरनाडीह कॉलोनी, फिल्टर प्लांट, अमृत वाटिका, डकरा स्टेडियम, ऑफिसर्स क्लब, कम्युनिटी हॉल डकरा एवं सेंट्रल कॉलोनी डकरा का निरीक्षण किया। जल गुणवत्ता और सप्लाई व्यवस्था की भी जांच: फिल्टर प्लांट में टीम ने जल आपूर्ति की गुणवत्ता देखी और पानी का स्वाद लेकर उसकी शुद्धता की जांच की। टीम के प्रमुख जीएम एचआर एंड आईआर नवनीत कुमार ने बताया कि कोल इंडिया द्वारा टाउनशिप में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की ऑडिट कराई जा रही है...