बांदा, जून 3 -- बांदा। संवाददाता नरैनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत पौहार सोशल आडिट के सामने ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा रोया। गांव के कुबेर पुत्र चैतुवा, मुन्नी पत्नी कुबेर, सावित्री पत्नी संतू, चुनकीवा पत्नी आशिक अली, जुबेदा पत्नी असलम, चुन्नू पुत्र आशिक, रहीशा, रेशमा आदि ने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरी कराई गई, पर भुगतान नहीं दिया गया। सचिव, प्रधान और रोजगार सेवक से कई बार फरियाद कर चुके हैं। पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...